उत्तरकाशी: काशी विश्वनाथ मंदिर में भस्म की होली! भभूत लगाकर जमकर झूमे शिव भक्त 

Uttarkashi: Holi of ashes in Kashi Vishwanath temple! Shiva devotees danced fiercely after applying Bhabhut.

उत्तरकाशी के काशी विश्वनाथ मंदिर में यज्ञ कुंड या धूनी की भस्म से होली खेली जाती है। जो अपने आप में काफी खास होता है। जिसमें शामिल होने के लिए लोग उत्साहित होते हैं। इस बार भी भक्त भस्म में सराबोर दिखे। 

बाबा की नगरी काशी यानी वाराणसी में जलती चिताओं के बीच मसान या भस्म की होली तो दुनियाभर में प्रसिद्ध है लेकिन आस्था और पर्यटन के संगम कहे जाने वाले बाबा भोलेनाथ की नगरी उत्तराखंड में भी खास होली खेली जाती है। जहां काशी विश्वनाथ मंदिर में भस्म की होली खेली है।  जिसे खेलने के लिए काफी संख्या में भक्त काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचते हैं।  जहां एक-दूसरे को भस्म लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हैं। उत्तरकाशी में बाबा काशी विश्वनाथ प्रांगण से भस्म की होली के साथ पूरे जिले में होली शुरू होती है। आज यानी 24 मार्च की सुबह भोलेनाथ के भक्त काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। जहां सबसे पहले महंत अजय पुरी ने स्वयंभू शिवलिंग पर भस्म लगाया और उनका आशीर्वाद लिया। उसके बाद सभी भक्तों पर भभूत यानी भस्म लगाकर होली खेली गई।  सभी भक्तों ने एक दूसरे को भस्म लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान बाबा काशी विश्वनाथ मंडली की ओर से होली और बसंत के गीत गाए गए। जिस पर भस्म लगाकर शिव भक्त जमकर झूमे।