प्यार की खातिरः पाकिस्तानी लड़की के ‘प्यार’ में बॉर्डर पार कर गया अलीगढ़ का ‘बादल’! पुलिस ने किया गिरफ्तार, परिजनों ने पीएम मोदी से लगाई गुहार

For the sake of love: 'Badal' of Aligarh crossed the border in 'love' of Pakistani girl! Police arrested, family members appealed to PM Modi

नई दिल्ली। कहते हैं प्यार में इंसान किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहता है, कुछ ऐसा ही कर दिखाया अलीगढ़ के रहने वाले युवक ने। जैसे फिल्म गदर में तारा सिंह सकीना को पाने के लिए सरहद पार पहुंच जाता है। ठीक वैसे ही अलीगढ़ का युवक भी सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंच गया। युवक के पाकिस्तान जाने की खबर से परिजन चिंतित हैं और पीएम मोदी समेत उच्चाधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं। खबरों के मुताबिक युवक अब पाकिस्तान के कब्जे में है और उसे जेल भेज दिया गया है, युवक की मां ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बेटे को सुरक्षित भारत बुलाने की गुहार लगाई है। खबरों की मानें तो पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दीन शहर में बीते दिनों एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसकी पहचान अलीगढ़ के बरला थानाक्षेत्र के खिटकारी गांव निवासी बादल बाबू के रूप में हुई। ये बादल वही है जो बिना किसी वीजा के अपनी प्रेमिका से मिलने पाकिस्तान पहुंच गया, जिसके बाद पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने बादल बाबू को अवैध रूप से सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसकी जानकारी परिजनों को जब से हुई है, तब से गांव खिटकारी में परिवार परेशान है। इस बीच परिवार वालों ने एसएसपी ऑफिस जाकर भी बादल बाबू को हिंदुस्तान वापस लाने की गुहार लगाई है।
वहीं बादल बाबू की मां का रो-रोकर बुरा हाल है, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है। दरअसल जब मां अलीगढ़ एसएसपी आफिस पहुंची तो वो अपने इमोशंस को काबू नही कर सकी और उनके आंसू छलक उठे। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे को वापस लेने की गुहार लगाई है, मां का कहना है कि उनको पहले अपना बेटा चाहिए इसके बाद जैसे वह कहेगा करने के लिए तैयार है। वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण का कहना है कि जो संभव मदद होगी वो की जाएगी।