चंपावतः घर में घुसा गुलदार! दहशत में ग्रामीण, वन विभाग की टीम ने चलाया रेस्क्यू अभियान

Champawat: The henchman entered the house! Villagers in panic, forest department team launched rescue operation

चंपावत। उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक लगातार जारी है, आए दिन गुलदार आबादी वाले इलाकों का रूख कर रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ताजा मामला चंपावत के सुखीढ़ांग से सामने आया है, यहां चौड़ाकोट गांव में एक घर में गुलदार घुस गया, जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए। जानकारी के मुताबिक आज धूरा पंचायत के चौडाकोट गांव के लाल सिंह शौच करने घर से बाहर निकले  थे। उनके साथ पालतू कुत्ता भी बाहर आ गया। इस दौरान कुत्ते का पीछा करते गुलदार घर के अंदर घुस गया। घर के मुखिया लाल सिंह बोहरा ने बताया कि गुलदार द्वारा उनके ऊपर हमला करने की कोशिश की गई, लेकिन कुत्ते ने पलटवार कर बचाव किया। हमले में लाल सिंह बोहरा के दायीं आंख में हल्की चोट आयी हैं। घर के अंदर के कमरे में उनकी पत्नी चंद्रा देवी एवं पुत्री नीलावती, पोती अंकिता सोयी थी। गुलदार अंदर घुसकर उनके ऊपर कूद कर तीसरी मंजिल में घुस गया। गुलदार को देख घर के लोग घबरा गए और आनन-फानन में बाहर आ गए और दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद वन दरोगा गिरीश जोशी को दूरभाष पर इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही वन दरोगा ॠषिपाल जोशी की अगुवाई में रेस्क्यू टीम वहां पहुंची और बूम वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन के नेतृत्व में दिन भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। चंपावत वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी नवीन चन्द्र पंत ने मौका मुआयना कर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर गुलदार को पिंजड़े में बंद करने के निर्देश दिये। रेस्क्यू टीम में रेंजर रमेश चंद्र जोशी, रेंजर दिनेश जोशी, डिप्टी रेंजर पुष्कर दत्त भट्ट, वन दरोगा रेवाधर जोशी, गिरीश जोशी, रविन्द्र लाल, ओम प्रकाश गुप्ता, नागेन्द्र नाथ, ऋषिपाल जोशी, प्रदीप चौहान, रोहित चौहान, मनोज राय, चन्द्र शेखर सकलानी, वन बीट अधिकारी चंद्र कुमार सिंह, अजय अधिकारी, प्रियंका बिष्ट, भुवन पंत, बृजमोहन साहू, रवि कुमार, जीवन कुमार, वरूण पंत, विपिन आर्य, संदीप कुमार, होशियार सिंह, ग्रामीण टीसी जोशी, प्रकाश चौडाकोटी, शंकर जोशी, नाथ सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।