उत्तराखण्डः राज्य स्थापना दिवस पर युवाओं ने भरी हुंकार! दून की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन, पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट

 Uttarakhand: Youth roared on State Foundation Day! Strong demonstration on the streets of Doon, police administration remained alert

देहरादून। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आज राजधानी दून में बेरोजगार संगठन से जुड़े युवा सड़कों पर उतर आए और सीएम आवास कूच करने पहुंचे। इससे पहले सैकड़ों की संख्या में युवा गांधी पार्क में एकत्रित हुए। जहां से युवाओं की भीड़ ने सीएम आवास कूच के लिए हुंकार भरी। वहीं युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस महकमा भी अलर्ट मोड पर नजर आया। बताया जा रहा है कि उत्तराखण्ड पुलिस कांस्टेबल भर्ती में पांच वर्ष की आयु सीमा में छूट न देने से बेरोजगार संगठन नाराज है, जिसके चलते आज यह प्रदर्शन किया गया। गांधी पार्क में धरने पर बैठे बेरोजगार युवाओं ने ली शपथ ली थी। वहीं इस मौके पर उन्होंने करो या मरो रैली का ऐलान भी किया। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले सुबह बेरोजगार युवा गांधी पार्क पर एकत्र हुए। प्रदर्शनकारी युवाओं ने कहा कि पिछली भर्ती में सरकार ने आश्वासन दिया था कि आगामी भर्ती में आयु सीमा में छूट दी जाएगी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया। इससे युवाओं में भारी रोष है। युवाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस भर्ती की आयु सीमा नहीं बढ़ाई गई तो वह करो या मरो रैली निकालेंगे। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि प्रदेश के डीजीपी अभिनव कुमार के आश्वासन का सम्मान करते हुए उन्होंने आठ नवंबर तक कोई धरना और प्रदर्शन नहीं किया था। बता दें कि डीजीपी अभिनव कुमार की बीती 30 अक्तूबर को संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात हुई थी। उन्होंने आश्वासन दिया था कि पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट को लेकर सरकार काम कर रही है। वहीं बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। कहा कि आठ सालों में पहली बार पुलिस भर्ती का अवसर आया है। ऐसे में उन युवाओं का क्या गुनाह है जिन्होंने एक बार भी फॉर्म नहीं भरा।