उत्तराखण्डः चमोली के सूखी गांव के पास नदी में मिले दो शव! नेपाली मूल के मजदूर हैं मृतक, इलाके में फैली सनसनी

Uttarakhand: Two dead bodies found in the river near Sukhi village of Chamoli! The deceased are laborers of Nepali origin, sensation spread in the area

चमोली। चमोली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां जोशीमठ विकासखंड के सूखी गांव के पास बहने वाली नदी में दो लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने शवों को नदी से बाहर निकाला और सीएचसी ज्योतिर्मठ भेज दिया। जानकारी के मुताबिक ज्योतिर्मठ विकासखंड स्थित राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र के सूखी गांव में गाड़ी पुल के पास बीच नदी में दो नेपाली मूल के मजदूरों का शव मिले हैं। दोनों का शव बीच नदी में अर्धनग्न अवस्था में मिला है। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने तपोवन के राजस्व उपनिरीक्षक को दी। जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला। ज्योतिर्मठ कोतवाल राकेश भट्ट ने मौके पर मौजूद नेपालियों से पूछताछ की। जिसमें नोक बहादुर पुत्र बालक बहादुर ने बताया कि वो चार लोग थे। चारों साथियों ने नशे की गोलियां खाई थी। ठंड लगने पर आग सेकने लगे। इसी बीच उसे नींद आने लगी और वो सो गया था, लेकिन उसके तीन साथी कैसे नदी में गए? उसे कुछ नहीं पता। वहीं मृतकों की पहचान सुभाष पांडे पुत्र तारावती पांडे और चित्र बहादुर पुत्र कविराम बहादुर के रूप में हुई है। जो नेपाल के सुर्खेत के बबई हाथीखाल के रहने वाले हैं। जबकि हरि पुत्र राम प्रसाद लापता चल रहा है। जिसकी नदी में तलाश की जा रही है। वहीं नदी किनारे इन लोगों कपड़े भी पुलिस को मिले हैं। आशंका जताई जा रही कि तीसरा व्यक्ति नदी के तेज बहाव में कहीं बह गया है।