Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः शॉर्टकट के चक्कर में जंगल की आग में फंसे पर्यटक! एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और फायर टीम ने बचाई जान

Uttarakhand: Tourists trapped in forest fire due to shortcut! SDRF, DDRF and fire team saved lives

रुद्रप्रयाग। प्रसिद्ध पर्यटक स्थल देवरियाताल से चोपता-तुंगनाथ के लिए जंगल के रास्ते से पैदल ट्रेक करके निकले तीन पर्यटक फंस गए। इस दौरान एक पर्यटक गंभीर रूप से घायल भी हो गया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और फायर टीम द्वारा किसी तरह से मौके पर पहुंची और पर्यटकों को सकुशल पहुंचाया गया। 
बता दें कि तीन पर्यटक तहसील ऊखीमठ स्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल देवरियाताल घूमने आये थे। यहां घूमने आने के बाद उन्हें दूर से चोपता-तुंगनाथ दिखा। ऐसे में पर्यटकों को पैदल ट्रेक करके जाने की सूझी। शॉर्टकट के चक्कर में पर्यटक अमन निवासी आगरा, आधिराज निवासी राजस्थान, समीर निवासी बिहार देवरियाताल से पैदल ट्रेक करके चोपता-तुंगनाथ के लिए निकले। इस बीच ग्राम उसाड़ा के जंगल में आग लगने के कारण तीनों पर्यटक फंस गए, जबकि एक पर्यटक घायल भी हो गया। किसी तरह उन्होंने सूचना पुलिस को दी। पुलिस की ओर से सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और फायर टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। रेस्क्यू टीम की ओर से जंगल की आग मे फंसे तीनों पर्यटकों को उसाड़ा गांव तक लाया गया, जहां से उन्हें ईलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि देवरियाताल घूमने आये तीन पर्यटक शॉर्टकट के चक्कर में उसाड़ा के जंगलों में फंस गए। सूचना मिलने पर बचाव टीम समय से मौके पर पहुंची और घायल पर्यटक के साथ अन्य को भी अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि पैदल ट्रेक के दौरान एक पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क मार्ग तक लाया गया।