उत्तराखण्डः लोकतंत्र का महापर्व! देवभूमि में तीन बजे तक 45.62 प्रतिशत वोटिंग, कुछ बूथों पर पसरा रहा सन्नाटा
देहरादून। उत्तराखण्ड में आज लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान हो रहा है। कुछ जगहों को छोड़कर अधिकांश जगहों पर मतदाताओं मंे खासा उत्साह देखने को मिला। बात मतदान प्रतिशत की करें तो प्रदेश में तीन बजे तक 45.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि 2019 में तीन बजे तक 48.42 प्रतिशत मतदान हुआ था। उत्तरकाशी के सेकू गांव में बने बूथ पर केवल 11 मत पड़े। इसमें सभी कर्मचारी शामिल हैं। गांव के किसी व्यक्ति ने अभी तक मतदान नहीं किया। वहीं कासला में 14 मतदान पड़े। वहीं मसूरी एमजीवीएस हाईस्कूल कफलानी के पोलिंग बूथ 91 में सुबह से छह वोट पड़े। हांलाकि लोकतंत्र के चुनावी महापर्व को लेकर एक तरफ जहां युवाओं में उत्साह नजर आया, वहीं बुजुर्ग मतदाता भी तमाम दिक्कतों के बावजूद पूरे उत्साह के साथ मतदान करने पहुंचे रहे हैं। बता दें कि इस बार राज्य में 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं से घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया गया था। बावजूद इसके कई बुजुर्ग मतदाताओं ने घर से मतदान के लिए मना कर दिया। जिसके बाद कई दिव्यांग और बुजुर्ग मतदान केंद्रों पर अपनों के साथ पहुंचे।