उत्तराखण्डः धर्म के नाम पर अफवाएं फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर! दून एसएसपी ने कही बड़ी बात, होगा सख्त एक्शन

Uttarakhand: Police keeping a close eye on those spreading rumors in the name of religion! Doon SSP said a big thing, strict action will be taken

देहरादून। आए दिन सोशल मीडिया पर कई तरीके के वीडियो वायरल होते हैं और कई बार गलत जानकारी के साथ शरारती तत्व माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं, जिसपर अब कार्रवाई करने के लिए पुलिस सख्त नजर आ रही है। इसके साथ-साथ अफवाहों पर ध्यान न देने का संदेश भी पुलिस पहुंचा रही है। इसको लेकर देहरादून एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि कुछ समय से ऐसा देखने में आया है कि किसी धर्म पर आधारित कोई प्रकरण आता है तो लोग धार्मिक रूप से आवेश में आकर प्रतिक्रिया देते हैं तो उनसे यही अपील है कि अगर कोई ऐसा मामला आता है तो पुलिस अपना काम कर रही है। पूर्व में भी जो मामले हुए उसपर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। उन्होंने कहा कि सही सच्चाई जानने के लिए कम से कम पुलिस को 10 से 15 घंटे लगते हैं लेकिन कुछ शरारती तत्व लोगों को उकसाने का काम करते हैं। गलत खबरों का प्रचार-प्रसार करते हैं। एसएसपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो किसी भी मामले में धार्मिक भावनाओं से खेलने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं, उनपर एलआईयू और इंटेलिजेंस की टीम नजर बनाए हुए हैं। अब ऐसे लोगों के खिलाफ कानून का शिकंजा कसा जाएगा।