नेशनल गेम्स में उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों का जलवा! 14 गोल्ड के साथ 6वें नंबर पर पहुंचा प्रदेश, बेटियों ने दिखाया दमखम

Uttarakhand players shine in National Games! State reached 6th position with 14 gold, daughters showed strength

देहरादून। उत्तराखण्ड में नेशनल गेम्स जारी हैं। इस दौरान प्रदेश के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। प्रदेश ने अबतक 14 गोल्ड, 22 सिल्वर और 26 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। इसी के साथ पदक तालिका में उत्तराखण्ड छटवें स्थान पर पहुंच गया है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों को इसके लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों ने शनिवार को देवभूमि पर सोने की बारिश कर दी। राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में शुक्रवार को उत्तराखंड 11वें स्थान पर था। जो शनिवार को छठे पायदान पर पहुंच गया। राज्य ने अब तक 14 स्वर्ण, 22 रजत और 25 कांस्य पदक सहित 60 पदक जीते हैं। स्वर्ण पदकों में सबसे अधिक पांच पदक मॉडर्न पेंटाथलॉन में मिले हैं। दूसरे नंबर पर बॉक्सिंग में राज्य के मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा। जिसमें राज्य को तीन स्वर्ण और दो रजत पदक मिले। इसके अलावा वुशु, ताइक्वांडो, योगासन, केनोइंग एवं कयाकिंग और लॉन बॉल में राज्य को एक-एक स्वर्ण पदक मिला है।