उत्तराखण्डः टिहरी में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के दौरान हुआ बड़ा हादसा! टेकऑफ के समय गिरा पायलट, हेली एंबुलेंस सेवा से लाया गया एम्स
टिहरी। टिहरी में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पैराग्लाइडिंग एक्रो एंड एसआईवी प्रतियोगिता में अभ्यास के दौरान एक पायलट चोटिल हो गया। जिसके बाद पायलट को हेली एंबुलेंस सेवा से एम्स ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। खबरों के मुताबिक पायलट हार्दिक टेकऑफ प्वाइंट से अपने पैराग्लाइडर से उड़ान भर रहे थे, लेकिन 10-15 फीट पर उड़ते ही वह नीचे गिर गए। जिससे उनके मुंह और कमर में चोट आ गयी। वहां मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने उसका रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार दिया। पायलट को अस्पताल भेजने के लिए हेली एंबुलेंस सेवा बुलाई गई। जहां से उन्हें एम्स भेजा गया। फिलहाल पायलट की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। बता दें कि कोटी कॉलोनी टिहरी गढ़वाल में गुरुवार को एक्रो वर्ल्ड कप एवं एसआईवी पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक किशोर उपाध्याय द्वारा किया गया। इस मौके पर विधायक उपाध्याय ने टेक ऑफ प्वांइट कुठ्ठा से हिमांचल के पैराग्लाइडर पवन के साथ पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाया। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून एवं जिला प्रशासन टिहरी के संयुक्त तत्वाधान में तथा पैराग्लाईडिंग मंत्रा के तकनीकी सहयोग से चार दिवसीय प्रतियोगिता 22 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी।