Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः रुद्रपुर पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर! नेशनल गेम्स की तैयारियों का लिया जायजा, निर्माणाधीन इनडोर स्टेडियम का किया निरीक्षण

Uttarakhand: Kumaon Commissioner reached Rudrapur! Took stock of preparations for National Games, inspected indoor stadium under construction

रुद्रपुर। नेशनल गेम्स की तैयारियों को लेकर आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत रुद्रपुर स्टेडियम के निरीक्षण को पहुंचे इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से जानकारी लेते हुए निर्माणाधीन इनडोर स्टेडियम और साइकिलिंग ट्रेक का निरीक्षण किया। उन्होंने इनडोर स्टेडियम की लाइटिंग, वेंटिलेश और पानी निकासी को लेकर समय से पूर्व काम दुरुस्त करने के निर्देश दिए। 
बता दें कि फरवरी माह में नेशनल गेम प्रस्तावित हैं, ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां चल रही है। इसी क्रम में आज मण्डलायुक्त दीपक रावत रुद्रपुर पहुंचे और निर्माणाधीन इनडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि 38वें नेशनल गेम 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में होने है। ऐसे में तीन गेम हैंडबॉल, बॉलीबॉल और साइकिलिंग गेम रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में आयोजित होंगे, जिसमें लगभग पंद्रह सौ खिलाड़ी रुद्रपुर पहुंचेंगे। इस मौके पर कुमाऊं कमिश्नर ने बताया कि प्रशासन की ओर से नेशनल गेम की तैयारी की जा रही है। रुद्रपुर में भी तीन नेशनल गेम प्रस्तावित हैं। इसके लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक मानिटरिंग कमेटी बनाई जाएगी। इसके अलावा खिलाड़ियों के रुकने की पर्याप्त व्यवस्था है।