उत्तराखण्डः इग्नू ने 15 अक्टूबर 2024 तक बढ़ाई नए प्रवेश की अंतिम तिथि! निदेशक डॉ. डिमरी ने दी अहम जानकारी

Uttarakhand: IGNOU extended the last date for new admission till 15 October 2024! Director Dr. Dimri gave important information

देहरादून। इग्नू में जुलाई 2024 सत्र में प्रमाणपत्र तथा सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर ऑनलाइन तथा ओडीएल दोनों ही माध्यमों में नए प्रवेश की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2024  तक विस्तारित कर दी गयी है। जानकारी देते हुए वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि शिक्षार्थी  निम्न लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाकर दिए गए प्रोग्राम इनफार्मेशन (PROGRAMME INFORMATION) पर क्लिक करके कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षार्थी प्रवेश  के लिए  दी गयी  लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/  द्वारा नए प्रवेश हेतु  आवेदन कर सकते हैं।  बताया कि ऐसे शिक्षार्थी जो अभी प्रवेश से वंचित हैं उन्हें इस अवसर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। चूँकि विश्वविद्यालय ने हाल ही में विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगी साबित होने वाले कई नए कार्यक्रमों  का समावेश किया है ऐसे में शिक्षार्थियों को चाहिए कि वे इन कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर भाग लें।