Awaaz24x7-government

Uttarakhand: ईद मुबारक! अमन चैन के लिए उठे हाथ, भाईचारे का पैगाम देकर अदा की गई ईद की नमाज

Uttarakhand: Happy Eid! Hands raised for peace, Eid namaz offered with message of brotherhood

देहरादून। देशभर में आज बृहस्पतिवार को ईद उल फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। उत्तराखण्ड में भी ईद पर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें कि बुधवार को चांद का दीदार हुआ था। आज मस्जिदों और ईदगाहों में लोगों ने भाईचारे का पैगाम देते हुए ईद की नमाज अदा कर मुल्क में अमन चैन और कौम की तरक्की की दुआ मांगी। लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई दी। ईद की नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों और ईदगाहों में लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। ईद के दौरान प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मस्जिदों और ईदगाह के आसपास जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। रुद्रपुर और नैनीताल भी ईद का त्योहार मनाया जा रहा है और लोगों ने देश और राज्य अमन चैन की दुआ मांगी।