उत्तराखण्डः रुद्रपुर में जीएसटी विजिलेंस की छापेमारी! नानक ट्रेडर्स पहुंचकर खंगाले दस्तावेज, व्यापारियों में मचा हड़कंप

रुद्रपुर। रुद्रपुर में जीएसटी विभाग की विजिलेंस की टीम द्वारा आज मंगलवार को श्याम टाकीज रोड पर नानक ट्रेडर्स पर छापेमारी की गई। इस दौरान टीम ने टैक्स चोरी की आशंका के चलते देहरादून से रुद्रपुर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया। रुद्रपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष इस कार्रवाई को सामान्य प्रक्रिया बताया। जानकारी के अनुसार श्याम टाकीज रोड पर हरीश घई की फर्म नानक ट्रेडर्स में अमूल, कोको कोला, पानी सहित अन्य कई खाद्य पदार्थ का होलसेल का काम है। बताया जा रहा है कि उनके द्वारा पहले तो लाखों का टर्नओवर किया जा रहा था और टैक्स भी जमा किया जा रहा था लेकिन अब बीते कुछ माह से टैक्स कम दिखाया जा रहा था और सेल परचेज को भी कम दर्शाया जा रहा था। जिस पर टीम द्वारा देहरादून से रुद्रपुर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। वहीं टीम द्वारा कई अहम दस्तावेजों को भी कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई है। जीएसटी विभाग द्वारा की गई छापेमार कार्रवाई के बाद रुद्रपुर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया।