Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः कल 15 नवंबर को खुलेगा ढिकाला पर्यटन जोन! पहले ही 25 दिसंबर तक पैक हुआ जोन, पर्यटन कारोबारियों में खुशी की लहर

Uttarakhand: Dhikala Tourism Zone will open tomorrow on 15th November! Zone already packed till 25th December, wave of happiness among tourism businessmen

रामनगर। कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन जोन कल 15 नवंबर को पर्यटकों के लिए सुबह 6 बजे खोल दिया जाएगा। इसी दिन से पर्यटकों के लिए रात्रि विश्राम की सुविधा भी कॉर्बेट पार्क के अलग-अलग पर्यटन जोनों में शुरू हो जाएगी। बता दें कि ढिकाला पर्यटन जोन खुलने से पूर्व ही 25 दिसंबर तक यह पर्यटन जोन नाइट स्टे की लिए बुकिंग पैक हो चुकी है। वहीं इस ढिकाला पर्यटन ज़ोन के खुलने से पर्यटन कारोबारियों में भी खुशी की लहर है। कॉर्बेट पार्क के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने कहा कि इस जोन खोलने को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कल 15 नवंबर को सुबह 6 बजे विधिवत तरीके से इसको खोल दिया जाएगा। बता दें कि हर वर्ष बरसात शुरू होने से पूर्व 15 जून को इस पर्यटन जोन को पर्यटकों के लिए सुरक्षा के चलते बंद कर दिया जाता है। वहीं अब इस पर्यटन जोन को बरसात के बाद कल खोल दिया जाएगा। कॉर्बेट पार्क के सभी जोन में पर्यटकों ने डे विजिट और नाइट स्टे के लिए बुकिंग करवाई है, जिसमें ढिकाला, सर्पदुली, गैरल, सुल्तान के साथ ही बिजरानी, झिरना, गर्जिया, सोना नदी, दुर्गा देवी, पाखरो और मुंडिया पानी पर्यटन रात्रि विश्राम का लुत्फ उठा सकेंगे। वहीं कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन के रात्रि विश्राम के पैक होने के साथ ही पर्यटन से जुड़े कारोबारियों में भी खुशी की लहर है। वर्ष 2023-24 में कॉर्बेट पार्क की 15 जून 2024 तक पर्यटकों की आवाजाही की बात करें तो 4 लाख 36 हजार छह सौ पर्यटकों ने कॉर्बेट पार्क में रात्रि विश्राम के साथ ही डे सफारी का लुत्फ उठाया था। जिससे कॉर्बेट प्रशासन को 26 करोड़ 29 लाख 45 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।