उत्तराखण्डः टिहरी पहुंचे सीएम धामी! चंबा में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में बनाया माहौल, किया रोड शो

Uttarakhand: CM Dhami reached Tehri! Created atmosphere in favor of BJP candidates in Chamba, conducted road show

टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी के चम्बा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने श्री देव सुमन और शहीद वी.सी. गब्बर सिंह की मूर्ति का माल्यापर्ण किया। इसके बाद सीएम धामी ने चंबा नगर पालिका प्रत्याशी शोभना धनौला के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे 200 फीसदी भरोसा है कि आप सभी हमें चंबा और टिहरी दोनों नगर निगम चुनावों में जिताएंगे। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी यहां आया हूं लेकिन इतनी बड़ी संख्या मैंने पहले कभी नहीं देखी। उन्होंने जनता से बीजेपी के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब यहां ट्रिपल इंजन की सरकार होगी, तो विकास की गति भी 3 गुना तेज होगी। उन्होंने कहा कि टिहरी की वीर भूमि की जनता नगर पालिका टिहरी और चम्बा में कमल खिलाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि चम्बा का एक-एक वोट प्रदेश के विकास के लिए अहम भूमिका निभाएगा। इसके अलावा सीएम धामी ने चम्बावासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार हेतु सभी जनपद वासियों को उत्साह वर्धन करने का आग्रह किया। इसी के साथ सीएम धामी ने कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया।