उत्तराखण्डः सीएम धामी ने देहरादून को दी बड़ी सौगात! चार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग सिस्टम का किया शुभारंभ, खत्म होगा जाम का झाम
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजधानी देहरादून को बड़ी सौगात देते हुए ऑटोमेटेड पार्किंग और विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके साथ ही राजधानी दून में चार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग सिस्टम का शुभारंभ भी किया गया। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि इन चार्जिंग स्टेशन के माध्यम से हमारे प्रयासों को बल मिलेगा।सीएम धामी ने सोशल मीडियाप्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आज देहरादून में भीड़-भाड़ वाले स्थानों के लिए 11 करोड़ की लागत से बनने वाली दो ऑटोमेटेड और एक अंडरग्राउंड पार्किंग का शिलान्यास किया गया है। इन ऑटोमेटेड और एक अंडरग्राउंड पार्किंग से लोगों को जाम से राहत मिलेगी। साथ ही देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय में पत्र प्रबंधन डेस्क की शुरूआत की गई है। इस डेस्क से देहरादून डीएम ऑफिस आने वाले पत्रों का ठीक से प्रबंधन होगा। सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार देहरादून को क्लीन सिटी और ग्रीन सिटी बनाने के लिए कार्य कर रही है, जिसके तहत देहरादून को राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत देश के 5 शहरों में शामिल किया गया है।