उत्तराखण्ड निकाय चुनावः भाजपा पर्यवेक्षकों ने तैयार किए नामों के पैनल! प्रदेश अध्यक्ष भट्ट जल्द करेंगे मंथन, जिताऊ प्रत्याशी की तलाश में होगा सर्वे

Uttarakhand civic elections: BJP observers prepared panels of names! State President Bhatt will brainstorm soon, survey will be done in search of winning candidate.

देहरादून। उत्तराखण्ड में निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं। इस बीच दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। खबरों की मानें तो भाजपा पर्यवेक्षकों ने नामों के पैनल तैयार कर लिए हैं और आगामी 25 और 26 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पर्यवेक्षकों के साथ सौंपी गई रिपोर्ट पर मंथन करेंगे। बताया जा रहा है कि पैनल बनाए जाने के साथ ही पार्टी सभी निकायों में जिताऊ प्रत्याशी की तलाश के लिए एक सर्वे कराएगी।
इसके लिए एक एजेंसी का चयन किया गया है। एजेंसी दो दिन सर्वे कर रिपोर्ट संगठन को सौंपेंगी। इधर सभी पर्यवेक्षक टीमों ने अपने-अपने निकायों में मेयर, अध्यक्ष और वार्ड सदस्यों के पद पर रायशुमारी कर पैनल तैयार कर दिए हैं। माना जा रहा है कि अधिकतर पर्यवेक्षक टीमें अपने-अपने निकायों में रायशुमारी कर लौट आई हैं।