उत्तराखण्डः राज्य स्थापना दिवस की धूम! सीएम धामी ने किया प्रवासी सम्मेलन का शुभारंभ, तीन सत्रों में अलग-अलग विषयों पर होगी चर्चा

Uttarakhand: Celebration of State Foundation Day! CM Dhami inaugurated the migrant conference, different topics will be discussed in three sessions.

देहरादून। उत्तराखण्ड में 24वां राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में दून विश्वविद्यालय में प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्जवलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस दौरान पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, अभिनेता हेमंत पांडे, विधायक विनोद चमोली सहित कई अतिथि मौजूद रहे। प्रवासी सम्मेलन में तीन सत्र आयोजित होने हैं, जिनमें अलग-अलग विषयों पर चर्चा होगी। धामी सरकार अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी योग्यता और कौशल से राष्ट्र और उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले राज्य के प्रवासियों को धामी सरकार सम्मानित करेगी। बता दें कि दशकों से देश के कई हिस्सों में निवास कर रहे उत्तराखंड के प्रवासी भी अपनी मातृभूमि से जुड़ रहे हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी योग्यता और कौशल से राष्ट्र और उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले राज्य के प्रवासियों को धामी सरकार सम्मानित करेगी।