उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः पीसीएस मुख्य परीक्षा! हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, परीक्षार्थियों को 15 दिन का अतिरिक्त समय मिलेगा
नैनीताल। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा का संशोधित सिलेबस में हिंदी व अंग्रेजी संस्करण में भिन्नता होने के मामले में दायर याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट में पब्लिक सर्विस कमीशन बोर्ड से परीक्षा की तिथि में सुधार करने के निर्देश जारी किए है। जिसे पब्लिक सर्विस कमीशन ने स्वीकार करते हुए कोर्ट को अवगत कराया है कि एक्जाम के लिए परीक्षार्थियों को 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। बता ंदे कि हिमांशु तोमर ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा है कि आयोग ने मार्च 24 को पीसीएस मुख्य परीक्षा का नया सिलेबस जारी किया था। जिसमें सामान्य अध्ययन-2, सामान्य अध्ययन-3 और सामान्य अध्ययन-4 में कई विषय ऐसे थे जो कि अंग्रेजी संस्करण में तो दिए गए थे लेकिन हिंदी संस्करण में नहीं थे। जिसे आयोग द्वारा 4 नवंबर को चेंज कर इसमें कुछ टॉपिक बड़ा दिए गए। अभ्यर्थियों का कहना था कि तीन पेपर 600 अंक के हैं, जिससे हिंदी माध्यम वाले अभ्यर्थियों को बड़ा नुकसान हो सकता है।आपको यह भी बता दें कि आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा 16 से 19 नवंबर के बीच होने जा रही है, जिसके एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं।