उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः रामनगर में अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश! बंदूक और तमंचे बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
![Uttarakhand Breaking: Illegal pistol manufacturing factory busted in Ramnagar! Gun and pistol recovered, one accused arrested](https://awaaz24x7.com/admin/operation/image/news/1738938033.jpg)
रामनगर। रामनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां कोतवाली पुलिस ने ग्राम मालधन चौड क्षेत्र में अवैध रूप से तमंचा बनाने की एक फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में तमंचे व कारतूस भी बरामद किए हैं। मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि ग्राम मालधन चौड क्षेत्र में स्थित तुमडि़याडाम इलाके में अवैध रूप से तमंचा बनाए जाने की सूचना मिली थी, इसके बाद वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस, मालधन चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार एवं पीरुमदारा चौकी प्रभारी सुनील धानिक एवं पुलिस कर्मियों ने उक्त क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए मौके पर रंगे हाथों अवैध रूप से तमंचे बनाते हुए ग्राम डिलारी जिला मुरादाबाद यूपी निवासी महमूद नाम के आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके पर एक 312 बोर की बंदूक, दो 315 बोर के तमंचे तथा कारतूस एवं खोखे बरामद करने के साथ ही तमंचे बनाने के उपकरण व मशीन बरामद की है।