Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः भराडीसैंण विधानसभा भवन पहुंचे सीएम धामी! बोले- जल्द लागू होगा सशक्त भू-कानून, ड्राफ्ट पर हुई चर्चा

Uttarakhand Breaking: CM Dhami reached Bharadisain Assembly building! Said - Strong land law will be implemented soon, discussion was held on the draft

चमोली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बुधवार को विधानसभा भवन भराड़ीसैंण में भू-कानून को लेकर बनाई गई समिति, उच्चाधिकारियों और बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार भू कानून को लेकर अत्यंत गंभीर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लागू होने वाले भू-कानून को जन भावनाओं के अनुरूप बनाए जाने की दिशा में काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चर्चा के दौरान बहुत से अच्छे सुझाव आए हैं, जिन्हें भू-कानून में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसडीएम और तहसीलदार स्तर पर भी भू-कानून को लेकर जनता से सुझाव लिए जाएंगे, जिनमें से अच्छे सुझावों को इसमें शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एक सशक्त भू कानून का ड्राफ्ट स्थानीय लोगों की आवश्यकताओं और विकास के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने की। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एलान कर चुके हैं कि आगामी बजट सत्र में सरकार सशक्त भू-कानून का विधेयक लेकर आएगी। इसी उद्देश्य से सरकार ने भू कानून के संबंध में पूर्व नौकरशाहों का मार्गदर्शन भी प्राप्त कर रही है।