उत्तराखण्डः विजिलेंस का बड़ा एक्शन! 3500 रूपए की रिश्वत लेते रजिस्ट्रार कानूनगो गिरफ्तार, मचा हड़कंप

 Uttarakhand: Big action by Vigilance! Registrar Kanungo arrested while taking bribe of Rs. 3500, uproar ensues

बाजपुर। विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऊधम सिंह नगर जिले के तहसील बाजपुर के रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह को 3500 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मोहन सिंह पर परवाना चढ़ाने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप था। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता ने टोल फ्री नंबर 1064 पर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद विजिलेंस ने जांच कर आरोप सही पाए और कार्रवाई को अंजाम दिया। मामला ग्राम केलाखेड़ा की भूमि से जुड़ा है, जिसमें कुमाऊं कमिश्नर द्वारा शिकायतकर्ता के पक्ष में निर्णय सुनाया गया था। शिकायतकर्ता ने नाम चढ़ाने के लिए तहसील भेजा था, जहां रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह ने 3500 रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद सतर्कता अधिष्ठान नैनीताल सेक्टर हल्द्वानी के निरीक्षक के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने मंगलवार को तहसील कार्यालय में योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए मोहन सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने मोहन सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।