Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः लूटपाट की फिराक में बैंक में घुसा बदमाश! पुलिस के साथ हुई मुठभेड़, अस्पताल पहुंचकर एसएसपी ने की पूछताछ

Uttarakhand: A criminal entered the bank with the intention of committing robbery! Encounter with police, SSP interrogated after reaching hospital

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड में एक बार फिर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। मामला ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर का है। यहां नैनीताल रोड स्थित एक्सिस बैंक में चोरी का प्रयास कर रहे आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात पुलिस को एक्सिस बैंक में बदमाश के घुसने की जानकारी मिली। जब पुलिस बैंक में पहुंची तब तक बदमाश भूप सिंह बैंक का एटीएम क्षतिग्रस्त कर चुका था। पुलिस ने भूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में भूप सिंह ने मोदी मैदान में पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने फायर किया तो गोली उसके पैर में लग गई। इसके बाद घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा अस्पताल पहुंचे और बदमाश से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ रामपुर जनपद में कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।