यूपी उपचुनावः दारोगा ने क्यों तानी पिस्टल? एसएसपी ने बताया सच, बोले- साजिश के तहत वायरल किया गया वीडियो

लखनऊ। बुधवार को उपचुनाव के दौरान यूपी में कई जगहों पर तनाव की स्थिति बनी। मुजफ्फरनगर के मीरापुर में भारी बवाल हुआ। इस दौरान झड़प और पत्थरबाजी के बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इस बीच थाना काकरोली क्षेत्र के बूथ पर एक दारोगा पिस्टल लिए लोगों को खदेड़ते नजर आए। सामने खड़ी महिलाएं उनसे बहस कर रही थीं। इसका वीडियो सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शेयर किया और उक्त दारोगा पर एक्शन लेने की मांग की। वीडियो सामने आने के बाद तमाम सवाल उठ रहे थे और हर कोई इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा था। अब इस घटना को लेकर खुद एसएसपी ने सफाई दी है। एसएसपी ने कहा कि यह वीडियो साजिश के तहत वायरल किया गया है, वीडियो अधूरा है। सच्चाई यह ही कि झड़प की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी। जहां रोड जाम करने का प्रयास किया गया और पुलिस पार्टी पर पथराव किया गया। जब पुलिस फोर्स ने हल्का बल प्रयोग किया तो उपद्रवी मौके से भाग खड़े हुए और महिलाओं को आगे कर दिया। प्रशासन ने कहा कि मतदान के दौरान सूचना मिली कि थाना क्षेत्र ककरौली के पास दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया है। जिस पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और हंगामा कर रहे लोगों समझा-बुझाकर हटाने का प्रयास किया। लेकिन उन लोगों के द्वारा पुलिस टीम पर ही पथराव शुरू कर दिया गया। ऐसे में पुलिस द्वारा सूक्ष्म बल प्रयोग कर हुड़दंग कर रहे लोगों को वहां से हटा दिया गया। मौके पर मौजूद थाना प्रभारी ककरौली राजीव शर्मा द्वारा दंगा निरोधी उपकरण के साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति को सामान्य करने के लिए कार्रवाई की गई। किसी को भी धमकाया नहीं गया। पुलिस टीम पर पथराव करने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक एक्शन लिया जाएगा।