ऊधम सिंह नगर का एजुकेशन डिपार्टमेंट आख़िर हुआ सख्त! बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर कसेगा शिकंजा, दो पर जल्द दर्ज़ होगा मुकदमा 

Udham Singh Nagar's education department finally became strict! Noose will be tightened on schools running without recognition, case will be filed against two soon

शिक्षा का अधिकार कानून के तहत कोई भी व्यक्ति बिना मान्यता के स्कूल संचालित नहीं कर सकता, लेकिन जनपद ऊधम सिंह नगर और विशेषकर जिलामुख्यालय रुद्रपुर में इस कानून का मखौल उड़ाते हुए कई साल से अनेक निजी स्कूल बिना मान्यता चल रहे है। कई बार शिक्षा विभाग के पास स्कूल की शिकायत पहुंचने पर जांच हुई तो मामला सही पाया गया। अब विभाग ने ऐसे दो स्कूलों पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी में है।

आपको बात दे कि रुद्रपुर क्षेत्र में बगैर मान्यता के संचालित हो रहे दो विद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्यों के खिलाफ शिक्षा विभाग मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में है। बीते कई माह पूर्व जिला शिक्षाधिकारी के निरीक्षण में रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प में डीआर जूनियर हाई स्कूल और मॉडर्न पब्लिक स्कूल मानकों के विपरीत संचालित होते पाए गए। इतना ही नहीं डीआर जूनियर हाई स्कूल में तो कक्षा 1 से 12 तक अवैध रूप से क्लास संचालित करने तथा मानक के अनुरूप भवन न होने अन्य अनियमितताएं पाई गईं। जानकारी के अनुसार यहां के प्रबंधक के खिलाफ शिक्षा विभाग ने मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी हैं। वहीं में मॉडर्न पब्लिक स्कूल में भी अवैध रूप से कक्षा 1 से 8 तक कक्षाएं संचालित होती पाई गई। उक्त स्कूल के प्रबंधक के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी हो रही है।