रुद्रपुर में स्कूली बच्चों का टशन! कार के ऊपर चढ़कर किया स्टंट, वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान
रुद्रपुर। रुद्रपुर के गंगापुर रोड पर स्कूली बच्चों द्वारा कार से स्टंट करने का मामला सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई तो पुलिस ने भी जांच के आदेश दिए है। वहीं पुलिस द्वारा जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है। वीडियो उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर के गंगापुर रोड स्थित सेल परिषद के पास का है। जहां पर तीन कार पर सवार होकर स्कूल की ड्रेस पहनकर बच्चे कार से बाहर निकलकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं और यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो एसपी निहारिका तोमर ने जांच के आदेश दिए हैं। उनका कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और उनके परिजनों पर भी कार्रवाई की जाएगी।