रुड़की मंगलौर मंडी के पास दर्दनाक सड़क हादसा: बारातियों से भरी कार डिवाइडर से टकराई, 4 की मौत

Tragic road accident near Roorkee Mangalore Mandi: Car filled with wedding processions collides with divider, 4 killed

रूड़की के मंगलौर मंडी के पास मेरठ से आ रही बारात से भरी हुई स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकरा जाने के कारण भीषण सडक हादसा हो गया जिसमें चार लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो कार के परखच्चे उड़ गए और कार लगभग सौ मीटर पलटती हुई जा गिरी। हादसा मंगलोर हाईवे पर गुड मंडी के पास हुआ। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। घायलो को हायर सेंटर रेफर किया गया है।


मंगलौर हाईवे पर गुड मंडी के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार पलटती हुई काफी दूर जा गिरी। कार में आठ लोग सवार थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे का कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है। स्कार्पियो सवार मेरठ के दौराला क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव से रुड़की शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। पुलिस हादसे की जानकारी जताने में लगी है। घायलो का निजि व सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया गया है कि मेरठ के थाना दौराला के गांव अख्तियारपुर निवासी मनीष पुत्र बृजेश की बारात रुड़की के चांदपुरी में आ रही थी। देर रात्रि जब बारात से भरी हुई स्कॉर्पियो मंगलौर हाईवे के मंडी के निकट पहुंची तो स्कॉर्पियो नियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिस कारण स्कॉर्पियो पलट गई।पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाया। सूचना पर एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने अस्पताल व मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।