हद हैः अब ‘कार’ का भी होने लगा अंतिम संस्कार! यहां नम आंखों के साथ कार को दफनाने निकला परिवार, कहानी सुनकर आप भी रह जायेंगे हैरान

This is too much: Now even the 'car' is being cremated! Here the family set out to bury the car with tears in their eyes, you will be surprised to hear the story

नई दिल्ली। सोशल मीडिया के इस दौर में हर रोज नए-नए मामले सामने आते रहते हैं। जिसमें कुछ मामले अजीबो-गरीब होते हैं तो कुछ इमोशनल। कुछ ऐसा एक मामला गुजरात से सामने आया है। यहां एक परिवार ने अपनी 12 साल पुरानी कार का इमोशनल अंतिम संस्कार किया, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी के दफन समारोह को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई है। परिवार काफी भावुक नजर आ रहा है। वीडियो में अंतिम संस्कार की पूरी रस्में वैसे ही निभाई जा रही हैं, जैसे किसी इंसान के लिए की जाती हैं।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक WagonR को दफनाने के लिए 15 फीट गहरा गड्ढा बनाया गया है। परिवार ने बताया कि यह कार उन्होंने 12 साल पहले, 2012 में खरीदी थी। क्लिप में गाड़ी को बैक गियर में पीछे की ओर लाते हुए देखा जा सकता है। गाड़ी को दफनाने से पहले विधिवत पूजा-पाठ और मंत्रोच्चारण भी किया गया। फुटेज में सजी-धजी गाड़ी को गड्ढे में दफनाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को X पर @KamitSolanki ने पोस्ट करते हुए लिखा-वाह! लकी कार को समाधि! अमरेली में परिवार ने अपनी भाग्यशाली कार को बेचने के बजाय धूमधाम से दफन किया और इसके साथ रात्रिभोज का आयोजन भी किया। कार के दफन स्थल पर पेड़ लगाए जाएंगे। 
संजय पोलरा ने मीडिया से बातचीत में बताया-करीब 12 साल पहले खरीदी गई इस कार ने हमारे परिवार में खुशियां और समृद्धि लाई। इस कार की वजह से न सिर्फ बिजनेस में तरक्की हुई बल्कि हमारे परिवार को भी मान-सम्मान मिला। इसलिए, इसे बेचने के बजाय, मैंने इसे एक सम्मान के प्रतीक के रूप में अपने खेत में समाधि देने का फैसला किया। पोलरा ने इस विशेष आयोजन पर 4 लाख रुपये खर्च किए, जिसमें लगभग 1500 लोग शामिल हुए। इस बजट में दावत और अन्य व्यवस्थाएं भी शामिल थीं। पोलरा का यह भी कहना है कि वह गाड़ी के समाधि स्थल पर पेड़ लगाने की योजना बना रहे हैं।