हद हैः इधर लोग सुना रहे थे अपनी व्यथा! उधर मंत्री जी लगाने लगे ‘जय श्री राम’, ‘जय बजरंग बली’ के नारे, लोग बोले- हो लिया काम

लखनऊ। यूपी के ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर जहां लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वहीं सियासत भी गरमाती हुई नजर आ रही है। वीडियो में दिख रहा है कि जनता उनसे बेहद कम बिजली आपूर्ति की शिकायत कर रही है। पर मंत्री जी समस्या का समाधान करने के बजाय जय श्री राम, जय बजरंग बली का नारा लगाते हुए निकल लेते हैं। मीडिया पर लोग इसकी तुलना कॉर्ल मार्क्स के मशहूर कथन ‘धर्म जनता के लिए अफीम होती है’ से कर रहे हैं। गौरतलब है कि अरविंद शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत करीबी आईएएस अफसर रहे हैं। यह वीडियो 10 जुलाई 2025 का बताया जा रहा है। दरअसल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा सुल्तानपुर के सूरापुर कस्बे में पहुंचे थे। वहां वह स्थानीय व्यापारियों की बिजली कटौती की शिकायतों का जवाब देने के बजाय जय श्री राम और जय बजरंग बली जैसे नारे लगाते नजर आए। व्यापारियों ने शिकायत की थी कि उनके क्षेत्र में केवल तीन घंटे की बिजली आपूर्ति हो रही है। उन्होंने सबस्टेशन की क्षमता बढ़ाने, पुराने तारों को बदलने और बाजार व गांव के फीडर को अलग करने की मांग की थी। हालांकि जवाब में शर्मा ने पहले ठीक है, देखते हैं कहा, फिर नारे लगाते हुए अपनी गाड़ी में बैठकर निकल लिए। अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। वहीं इस मामले में प्रदेश की सियासत भी गरमाती हुई नजर आ रही है।