चर्चा तो होगीः रुद्रपुर ओमेक्स के पास अंडरपास निर्माण का दोबारा हुआ भूमि पूजन और शिलान्यास! सांसद भट्ट ने की पूजा, शहरभर में चल रही चर्चा
रुद्रपुर। रुद्रपुर की ओमेक्स सोसायटी के पास अंडरपास के निर्माण का एक बार फिर भूमि पूजन और फिर शिलान्यास किया गया। इससे पहले इसी अंडरपास का भूमि पूजन पूर्व मेयर रामपाल सिंह ने नवरात्रि के समय एक छोटी बच्ची से नारियल फोड़कर करवाया था। आज दोबारा इसी अंडर पास का शिलान्यास शहर में चर्चा का विषय बना रहा। सांसद अजय भट्ट और विधायक शिव अरोरा ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना के बीच रेलवे अंडर पास के निर्माण कार्य का भूमि भूजन और उदघाटन किया। इस दौरान सांसद भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आर्शीवाद से केन्द्रीय रेल मंत्री द्वारा राज्य के लोगों को कई तोहफे दिये जा रहे हैं। इनमें एक यहां का अंडर रेलवे पास भी है। उन्होंने कहा कि आगामी करीब 6 माह में अंडर पास बनकर तैयार हो जायेगा। जिससे स्थानीय लोगों को कई किलोमीटर लम्बा सफर तय नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए वह हमेशा प्रयत्नशील रहे हैं। साथ ही पात्र लोगों को केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनों का लाभ पहुंचाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित करते रहे हैं। अजय भट्ट ने कहा कि रुद्रपुर की जनता को शीघ्र ही कई अन्य सौगातें भी मिलने वाली हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और यहां के विधायक शिव अरोरा के प्रयासों से क्षेत्र का निरंतर विकास हो रहा है।