भारत और अफगानिस्तान के बीच आज होगी जंग! जानिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग-11
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में आज यानी 20 जून (गुरुवार) को भारत और अफगानिस्तान के बीच जोरदार मुकाबला होने वाला है। ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से बारबाडोस के ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मैच में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा और अफगानिस्तान की कप्तानी राशिद खान के हाथों होने वाली है। मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी। तो आइए इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11 के बारे में बताने वाले हैं।
भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 8 मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने अफगानिस्तान पर 7 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि अफगानिस्तान को 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इन दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है। अफगानिस्तान भारत के सामने अब तक एक भी बार जीत दर्ज नहीं कर पाई है। केंसिंग्टन ओवल की पिच तेज गति और उछाल के लिए जानी जाती है, यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। इस पिच पर बाउंस के चलते बॉल बल्ले पर अच्छी आती है और इसका फायदा बल्लेबाज उठा सकते हैं। इस पिच पर एक बार सेट होकर बड़ी पारी आसानी से खेली जा सकती है। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा उसके साथ ही पिच धीमी होती जाएगी और पुरानी गेंद से स्पिन गेंदबाज भी एक्शन में आएंगे। यहां अब तक कुल 47 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं. इसमें से 30 मैचों में डिफेंड करने वाली टीम को जीत मिली है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 155 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 146 रन है. इस पिच पर बेस्ट स्कोर 224 है। यहां ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज में 201 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। अफगानिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव से तेजी से रन बनाने की उम्मीद होगी। ये दोनों ही बल्लेबाज विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए 1-1 अर्धशतक लगा चुके हैं. पंत के नाम 3 पारियों में 96 रन दर्ज है, जबकि सूर्या के नाम 3 पारियों में 59 रन दर्ज हैं। अफगानी टीम के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। रोहित 3 मैचों में 68 और विराट इतने ही मैचों में 5 रन बना पाए हैं. गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह से टीम को विकेट चटकाने की उम्मीद होगी। अर्शदीप 3 मैच में 7 विकेट ले चुके हैं, जबकि बुमराह के नाम 3 मैचों में 5 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा गेंद और बल्ले के साथ हार्दिक पांड्या अफगानिस्तान के खिलाफ धमाल मचा सकते हैं, हार्दिक 3 मचों में 7 विकेट हासिल कर चुके हैं।
भारत के लिए अफगानिस्तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान खतरनाक हो सकते हैं. गुरबाज ने 4 मैचों में 167 रन बना चके हैं, तो वहीं जादरान ने 4 मैचों में 152 रन बनाए हैं. इस दोनों के अलावा गुलबदीन नाईब भी 60 रनों का योगदान टीम के लिए कर चुके हैं अफगानिस्तान के लिए गेंद के साथ फ़ज़लहक फ़ारूकी खतरनाक साबित हो सकते हैं. उन्होंने 4 मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं. वो टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. तो वहीं राशिद खान भी अपनी लहराती गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को खामोश रखना चाहेंगे. राशिद 6 विकेट इतने ही मैचों में हासिल कर चुके हैं.
संभावित प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फ़ज़लहक फ़ारूकी, गुलबदीन नाइब, मोहम्मद इशाक।