महिला ने चाय पर बुलाये व्यक्ति के कपड़े उतरवा कर वीडियो बनाई, साथियों की मदद से बंधक बनाकर मारपीट की, 3.65 लाख हड़पे, पुलिस में शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी

The woman took off the clothes of the person invited for tea, made a video, took her hostage with the help of her friends, beat her up, grabbed Rs 3.65 lakh, threatened to kill her if she complained

रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र से हनी ट्रैप से जुड़ा एक बड़ा मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।  पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेने की भी सूचना है। पीड़ित काशीपुर क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। पीड़ित की ओर से पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी जनरल स्टोर की दुकान है और दुकान पर 28 अगस्त 2024 को गौरी वर्मा उर्फ दमयन्ती वर्मा  नाम की महिला आई और वह घबराई हुई थी। उसने उससे पानी पीने के लिये मांगा। जाते समय अपना मोबाईल नम्बर दे दिया और कहा कि अंकल जी जब कभी रूद्रपुर आओगे तो मेरे से मिलना मैं रूद्रपुर में ही रहती हूँ। बताया कि वह-31 अगस्त 2024 को सुबह करीब 10-11 बजे रूद्रपुर अपने साथी शिक्षक को मिलने आया था। तभी उसने महिला को उक्त नम्बर पर काल किया तो महिला के द्वारा कहा गया कि मैं इन्द्रा चौक में हूँ आप इन्द्रा चौक आ जाओ। वह इन्द्रा चौक पहुंचें।  वहां पर उक्त महिला मिली। पीड़ित के मुताबिक  महिला ने उसे बताया कि कुछ ही दूरी पर अपनी भाभी का घर है,चाय पीकर जाना।भाभी का घर काशीपुर रोड बसुन्धरा कालोनी में बताया। वह घर पर जाकर  बैठा ही था तो वही महिला ने अपने कपड़े उतार लिये और चाकू के नौक पर उसके भी कपड़े उतारने के लिये मजबूर किया। पीड़ित के मुताबिक तभी दो व्यक्ति आये और  मारपीट शुरू कर दी। दोनों में से एक ने अपने को हाई कोर्ट का वकील और दूसरे ने अपने आप को बिलासपुर क्षेत्र का प्रधान बताया। बाद में तीसरा व्यक्ति आया उसने अपने आप को एन्टी हयूमन पुलिस क्राईम से बताया। आरोप है कि उसे  बन्धक बना लिया और उसके पास जो भी समान मोबाईल पैसा, एटीएम कार्ड आदि छीन लिया। मारपीट करते गावा चौक रूद्रपुर लेकर आये और वहाँ मेरे डिस्टिक कोपरेटिव बैंक एटीएम कार्ड से 31 2024 को 40,000/-रु. 5000/-, 10,000 रुपए,10,000/-रूपये, 5000  रुपए ,उसके बाद उसी दिन स्टेट बैंक के एटीएम कार्ड से 10,000/- रू0 निकाले गये। बाद में 1 लाख रूपये और मांग की गई। मना करने पर उक्त लोगो ने मेरे साथ अभद्रता करते हुये मारपीट की गई पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। उसने अपने रिश्तेदार से 1 लाख रूपये खाते में मंगाये।उक्त लोगो द्वारा अजय गुप्ता किच्छा रोड रम्पुरा  6 रूद्रपुर के खातें में ट्रास्फर करवाया। उसके बाद और पैसो की मांग की गई वह 1 लाख रूपये विवके ने आराध्य के खाते में ट्रास्फर करवाये। पीड़ित के मुताबिक उससे कुल 3,65,000/-रू0 (तीन लाख पैसठ हजार रूपये) की धोखा धडी कर हड़प लिए। पीड़ित के मुताबिक उससे अभी भी रुपयों की मांग की जा रही है। पुलिस में शिकायत करने पर विडियो वायरल करने और घर में घुसकर परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। पीड़ित ने बताया कि वह डरा हुआ है और वह मानसिक संतुलन खो बैठा। जिस कारण अस्पताल में भर्ती रहा। पीड़ित ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।