खबर परेशान करती हैः हल्द्वानी में स्मार्ट मीटर का कमाल! एक महीने का बिल आया 46 लाख 60 हजार रूपए, सदमे में परिवार

The news is disturbing: The wonder of smart meter in Haldwani! One month's bill came to Rs 46 lakh 60 thousand, family in shock

हल्द्वानी। हल्द्वानी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, यहां एक घर का बिजली का बिल 46 लाख 60 हजार रुपए आया है, जिसके बाद परिवार के लोग सदमे में हैं। हैरानी की बात ये है कि उनके घर पर हाल ही में स्मार्ट मीटर लगा था। ये वही स्मार्ट मीटर है जिसका जबरदस्त विरोध हुआ था। हांलाकि तब सरकार और बिजली विभाग के अधिकारी इस बिल की खासियतें गिना रहे थे, लेकिन हल्द्वानी के मामले ने इसको लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड संख्या 43 अरावली वाटिका छड़ायल का है।

बताया जाता है कि यहां के निवासी हंसा दत्त जोशी के यहां ऊर्जा निगम ने महीने भर पहले ही स्मार्ट मीटर लगाया था। महीने भर बाद हंसा दत्त जोशी को जो बिल मिला, उसे देखकर तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। क्योंकि बिल दो-चार हजार रुपए का नहीं, बल्कि 46 लाख 60 हजार रुपए का था। हंसा दत्त जोशी ने मामले की शिकायत ऊर्जा निगम के अधिकारियों से की। हंसा दत्त जोशी ने बताया कि महीना भर पहले ही कुछ कर्मचारी उनके घर पर आकर स्मार्ट मीटर लगा गए थे। दो दिन पहले ही उनका ऑनलाइन बिजला का बिल आया। यह बिल 46 लाख 60 हजार से अधिक था।

उन्होंने बताया कि बिल की धनराशि देख वह परेशान हो गए। उन्होंने इसकी शिकायत ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ऊर्जा निगम के दफ्तर में की, जहां से उन्हें हीरानगर स्थित कार्यालय भेजा गया। अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग नवीन मिश्रा ने बताया कि 24 मार्च को पुराना विद्युत मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाया गया था। पुराने मीटर की एलईडी खराब होने के चलते मीटर रीडिंग में गड़बड़ी हुई है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। अगर इसमें लापरवाही पाई गई है तो मीटर लगाने वाली कार्यदाई संस्था के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ता के विद्युत मीटर को दोबारा से चेक कराया गया है। उसका न्यूनतम बिजली बिल करीब ₹400 आया है और उपभोक्ता को न्यूनतम बिल जमा करने के लिए कहा गया।