बड़ी खबरः कल आएगा उत्तराखण्ड बोर्ड का रिजल्ट! जानें क्या रहेगी टाईमिंग

 Big news: Uttarakhand Board result will come tomorrow! Know what will be the timing

देहरादून। उत्तराखण्ड बोर्ड का रिजल्ट कल 19 अप्रैल को आयेगा। बोर्ड रिजल्ट को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और वह बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर देख सकेंगे। बता दें कि रिजल्ट कल दोपहर से पहले जारी किया जाएगा। खबरों के मुताबिक उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन कल सुबह 11 बजे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट राज्य के माध्यमिक शिक्षा निदेशक मुकुल सती जारी करेंगे। इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित की गई थी। इसके बाद कॉपियों की चेकिंग प्रक्रिया शुरू की गई जो शुरुआती अप्रैल तक संपन्न कर ली गई। रिजल्ट में छात्र-छात्रा का नाम, जन्मतिथि, रोल नंबर, स्कूल का नाम, कक्षा की जानकारी, सब्जेक्ट वाइज नंबर, पास या फेल और डिविजन आदि की जानकारी दर्ज रहेगी। अगर रिजल्ट में दी गई जानकारी में किसी तरह की त्रुटि लगती है, तो छात्र-छात्रा अपने स्कूल से सुधार के लिए बात कर सकते हैं। यह भी बता दें कि कक्षा 12वीं में पिछले साल कुल 82.63 फीसदी छात्र पास हुए थे, इसमें लड़कों को पास पर्सेंटाइल 89.97 फीसदी था, जबकि लड़कियों का 85.96 फीसदी पर्सेंटाइल था। वहीं 2023 में कक्षा 12वीं का कुल पास पर्सेंटाइल 80.98 फीसदी था।