शिक्षकों का सम्मानः प्रदेश के 52 प्राथमिक विद्यालयों को मिला आदर्श पुस्तकालय पुरस्कार! शिक्षा महानिदेशक ने उपलब्धि को सराहा, बधाईयों का लगा तांता

Teachers honored: 52 primary schools of the state received the Model Library Award! Director General of Education appreciated the achievement, congratulations poured in

देहरादून। उत्तराखण्ड के 52 प्राथमिक विद्यालयों को आदर्श पुस्तकालय पुरस्कार मिला है। स्कूलों की इस उपलब्धि पर शिक्षकों और बच्चों में खुशी की लहर है। राजपुर रोड स्थित होटल में आयोजित समारोह में शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर शिक्षा महानिदेशक ने कहा कि सभी विद्यालयों को अपने पुस्तकालयों को सुव्यवस्थित करना चाहिए, ताकि बच्चों में पढ़ने-लिखने की प्रभावी संस्कृति विकसित हो सके। कहा कि पुस्तकालय किसी भी विद्यालय का अभिन्न अंग हैं। इस दौरान निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण बंदना गर्ब्याल, अपर राज्य परियोजना निदेशक मुकुल कुमार सती, अपर निदेशक एससीईआरटी अजय कुमार नौडियालय, रूम टू रीड के प्रोग्राम डायरेक्टर इंडिया शक्तिधर मिश्रा, अपर निदेशक एससीईआरटी आशारानी पैन्यूली, संयुक्त निदेशक पीएम पोषण कुलदीप गैरोला ने विद्यालयों की उपलब्धि पर खुशी जताई। 
सम्मान समारोह में अल्मोड़ा से राम सिंह सैनी, गणेश पालीवाल, गीता खत्री व नविता वर्मा, बागेश्वर से बलवंत कालोकोटी, नीता अल्मिया, ख्याली दत्त शर्मा व विष्णुदत्त जोशी, चमोली से दमयंती रावत, शशि कंडवाल, किरन पुरोहित, राजेंद्र सिंह नेगी, चंपावत से रेखा बोरा, मीता वर्मा, कमलेश जोशी, खड़क सिंह बोरा, देहरादून से नीलम मेहता, गीता लिंगवाल, नीरा देवी, रेखा देवी, हरिद्वार से रोबिन कुमार, धर्मवीर, पंकज कुमार चौहान, मंजू लता, नैनीताल से ममता गुप्ता, अनीता पाठक, पुष्पा सुयाल, संजय बिष्ट, पौड़ी से आशा बुडाकोटी, कल्पना तिवारी, भूपेंद्र सिंह, अंजू कुकरेती, पिथौरागढ़ से जीवन सिंह नेगी, कमान सिंह, ज्योति कोहली और दिनेश भंडारी, रुद्रप्रयाग से कुसुम सती, विजयराम गोस्वामी, सुलेखा, देवेश चंद्र भट्ट, टिहरी से रविंद्र कठैत, शक्ति प्रसाद उनियाल, महावीर उनियाल, विजय सिंह रावत, ऊधमसिंह नगर से मुकुल अरोडा, धर्मपाल गंगवार, राकेश सिंह व विमल कुमार एवं उत्तरकाशी से सरिता, मंजित रावत, संजय कुकशाल व रमेश पंवार को सम्मानित किया गया।