Awaaz24x7-government

फिर विवादों में स्वामी प्रसाद मौर्य! इस बार ट्वीटकर लिखा- चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?

Swami Prasad Maurya in controversy again! This time he tweeted and wrote – How can Lakshmi be born with four hands?

यूपी। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादों से पुराना नाता है। एक बार फिर से उन्होंने विवादित टिप्पणी की है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग उनके खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। इस बार उन्होंने दीवाली के मौके पर मां लक्ष्मी पर विवादित टिप्पणी की है। दरअसल, उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है।

उन्होंने इस पोस्ट के साथ ही अपनी पत्नी के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा कीं हैं। तस्वीरों में वो अपनी पत्नी को सिंदूर लगाते हुए और उन्हें कुछ उपहार भेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।सनद रहे कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब सपा नेता ने इस तरह हिंदू धर्म पर विवादित टिप्पणी की हो, बल्कि इससे पहले इन्होंने राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव के कार्यक्रम को संबोधित करन के क्रम में रामायण की चौपाइयों को छलावा बताया था। इन्होंने रामायण में लिखे श्लोकों को समाज के लिए विभाजनकारी और नफरत फैलाने वाला बताया था, जिसके बाद इनके खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। इतना ही नहीं, इसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा। वहीं, कोर्ट ने भी स्वामी प्रसाद की विवादित टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर कर उन्हें किसी भी प्रकार का राहत देने से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद कानूनी मोर्चे पर इनकी मुश्किलें बढ़ गईं। इससे पहले भी स्वामी प्रसाद मौर्य ने विवादित दिप्पणी की है, जिसको लेकर लोगों ने नाराजगी जताई थी।