बारिश का हाहाकारः हिमाचल में फटा बादल! हर तरफ तबाही जैसा मंजर, पलभर में जमींदोज हो गया पूरा मकान

Howl of rain: Cloud burst in Himachal! There was a scene of devastation everywhere, the entire house was razed to the ground in a moment.

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। यहां मनाली में सोलंगनाला के साथ लगते अंजनी महादेव में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मची है। बादल फटने की घटना के बाद लोगों में दहशत देखने को मिल रही है। वहीं जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। पलचान पुल पर मलबा आने से मनाली लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है। वहीं बादल फटने से आई बाढ़ से पलचान में एक मकान भी ढह गया। इसके अलावा नदी में बने एक बिजली प्रोजेक्ट को भी नुकसान हुआ है। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा रात में टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नदी तट पर बसे लोगों को अलर्ट कराया गया है। उन्होंने बताया की बाढ़ आने से भारी नुकसान हुआ है। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कुछ भागों में आज से 31 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं, बीती रात को कई भागों में भारी बारिश हुई है। पालमपुर में 68.0, धौलाकुआं  44.0, नयनादेवी 42.6, धर्मशाला 35.4, बीबीएमबी 27.0, डलहौजी 25.0, शिमला 24.8 और चंबा में  22.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।