Awaaz24x7-government

सिलक्यारा टनलः देशभर में दुआओं का दौर तेज! कभी भी बाहर आ सकते हैं मजदूर, चिनूक हेलिकॉप्टर तैनात

Silkyara Tunnel: Round of prayers intensifies across the country! Workers can come out anytime, Chinook helicopter deployed

देहरादून। इस समय पूरा देश उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों के सकुशल बाहर आने के लिए दुआ कर रहा है। हांलाकि सुरंग में खुदाई का काम लगभग पूरा हो चुका है और किसी भी समय मजदूर बाहर आ सकते हैं। सुरंग के अंदर कई ऐंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम तैनात कर दी गई है। वहीं मजदूरों को एयरलिफ्ट करने के लिए चिनकू हालिकॉप्टर भी तैनात किया गया है। खबरों के मुताबिक 800 मिमी व्यास का पाइप भी डाला जा चुका है। एनडीआरएफ की टीम पाइप के जरिए मजदूरों तक पहुंच गई है। ये टीम मजदूरों को पाइप के जरिए बाहर निकालने में मदद करेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है। रेस्क्यू टीमों ने मजदूरों के परिजनों से उनके कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा है। मजदूरों को निकालने के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया जाएगा। इधर इस मामले में एनडीएमए ने कहा कि सभी सुरक्षा सावधानियां लागू की जाएंगी। समय से पहले कोई घोषणा नहीं की जानी चाहिए, यह सभी सिद्धांतों के खिलाफ होगा। हमें उन लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना है, जो श्रमिकों को बचा रहे हैं। हम किसी भी तरह की जल्दी में नहीं हैं। उत्तरकाशी के चिनियालीसौड़ कस्बे में चिनूक हेलिकॉप्टर तैनात किए गए हैं। यह इस इमरजेंसी स्थिति के लिए है, कि अगर किसी मजदूर की तबीयत ज्यादा बिगड़ती है तो उन्हें जल्दी ही देहरादून और ऋषिकेश में बेहतर स्वास्थ्य व्यव्स्था के लिए ले जाया जा सके।