Awaaz24x7-government

शर्मनाकः होटल रूम में सीसीटीवी लगाकर रिकॉर्ड किया कपल का प्राइवेट मोमेंट! शख्स ने किए चौंकाने वाले खुलासे, मचा हड़कंप! उठे सवाल?

Shameful: CCTV cameras were installed in a hotel room to record a couple's private moments! The man made shocking revelations, causing a stir! Questions raised?

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक शख्स ने दिल्ली के 4-स्टार होटल के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स की बातों से हड़कंप मचा हुआ है। वीडियो में शख्स यह कहता सुनाई दे रहा है कि वह दिल्ली से वापस आया है और वह दिल्ली में एक होटल के बाहर खड़ा था। जिस होटल में उसने चेक-इन किया था, उसी होटल में एक कपल आए थे। शायद वो मैरिड थे और हनीमून के लिए आए थे और ये 4 स्टार होटल है। लेकिन उनके बेडरूम के अंदर होटल वालों ने कैमरा लगाया हुआ था। शख्स ने वीडियो में आगे बताया कि कैमरे की बात पता लगने के बाद होटल के बाहर पुलिस इकट्ठा हुई है और होटल वाले इतने गिरे हुए लोग थे कि उन्होंने कपल के इंटिमेट, प्राइवेट मोमेंट्स को सीसीटीवी में रिकॉर्ड कर लिया था और उस फुटेज को इंटरनेट पर डाल दिया। कपल की हालत के बारे में बताते हुए शख्स कहता है कि वो कपल इतना रो रहा था, इतना शर्मसार था कि पुलिस को भी समझ नहीं आ रहा था क्या करें?, साइबर सेल भी एक्टिवेट हुआ। लेकिन भगवान का शुक्र है कि जब ये लोग कैमरे में थे, इन्होंने कमरे में जुबिन नौटियाल के गाने लगाए हुए थे और जैसे ही इन्होंने उस फुटेज को युट्यूब पर डाला, स्ट्राइक आ गया। यूं तो किसी की प्राइवेट मोमेंट को रिकॉर्ड करना और फिर उसे सोशल मीडिया पर लीक करना, पहले ही गैर-कानूनी है और बीएनएस की धाराओं में इसके लिए दंड निर्धारित है। लेकिन कुछ घटिया और कुपित मानसिकता के लोग अक्सर ऐसे काम करते है, जिससे शरीफ लोगों का जीना मुश्किल हो जाता है। बता दें कि किसी कपल द्वारा बुक किए गए होटल रूम में सीसीटीवी लगाना और उसका फुटेज वायरल करना बीएनएस की धारा 77 व आईटी एक्ट 66ई के तहत गंभीर दंडनीय अपराध है। जिसमें 3 से 7 साल तक की जेल और भारी जुर्माना हो सकता है। अगर प्राइवेट वीडियो को किसी ने लीक कर दिया है, तो एफआईआर दर्ज कराएं। साथ हीए ीजजचेरूध्ध्बलइमतबतपउमण्हवअण्पदए पर भी शिकायत दर्ज करें। पुलिस सीधा प्लेटफॉर्म को टेकडाउन नोटिस भेजकर वीडियोज को हटवा सकती है।