पौड़ी में सनसनीखेज वारदात! आपसी रंजिश में ग्रामीण ने ग्राम प्रधान के सिर पर मारा हथौड़ा, घटना के बाद आरोपी फरार

Sensational incident in Pauri! Due to mutual rivalry, villagers hit village head with hammer, accused absconds after incident

पौड़ी। पौड़ी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां आपसी रंजिश में एक शख्स ने ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में ग्राम प्रधान जख्मी हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है। उधर घटना से ग्राम प्रधान के परिजनों में भय का माहौल व्याप्त है। फिलहाल प्रधान की शिकायत पर राजस्व पुलिस ने हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। मामला पौड़ी के पलोटा गांव का है। जानकारी के अनुसार कोट ब्लॉक के पलोटा गांव में गुरूवार को एक ग्रामीण ने प्रधान पर उस वक्त हमला कर दिया जब प्रधान गांव में किसी काम से पहुंचे थे। नायब तहसीलदार संजय नेगी ने बताया कि प्रधान धीरेंद्र सिंह पंवार गांव में किसी काम से निकले थे। तभी एक ग्रामीण ने उन पर हथौड़े से हमला कर दिया। हमले में प्रधान के सिर व पैर पर गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ और आनन-फानन में घायल प्रधान को जिला अस्पताल पौड़ी भेजा गया। वहीं क्षेत्र की राजस्व उपनिरीक्षक श्वेता सेमवाल ने बताया कि ग्राम प्रधान ने एक ग्रामीण के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। हत्या के प्रयास के मामले में राजस्व पुलिस ने आरोपी सुधीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही राजस्व पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया कि घटना के बाद से ही आरोपी फरार हो गया है। उन्होंने घटना को प्रथमदृष्ट्या आपसी रंजिश बताया है।