सनसनीखेज: रामनगर में दो लोगों के शव मिलने से मचा हड़कंप! जांच में जुटा पुलिस महकमा, तो क्या प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है मामला?
![Sensational: Found dead bodies of two people in Ramnagar creating panic! Police department is engaged in investigation, so is the matter related to love affair?](https://awaaz24x7.com/admin/operation/image/news/1738853795.jpg)
रामनगर। रामनगर से सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां कोतवाली क्षेत्र में आज गुरुवार को दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इस दौरान पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की गई और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई। कोतवाली के प्रभारी अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रामनगर के ग्राम कारगिल पटरानी निवासी 55 वर्षीय वीना का शव घर से कुछ ही दूरी पर जंगल में झाड़ियों में मिला है, जबकि 42 साल के सुरेश का शव उसके घर से ही बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक वीना का शव जहां संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। वहीं सुरेश के आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि वीना और सुरेश बुधवार रात को रामनगर के एक होटल में रुके थे। ऐसे में लग रहा है कि वहीं पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा। उसके बाद ही शायद कुछ ऐसा हुआ कि सुरेश ने आत्महत्या कर ली और वीना की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।