दुःखद: रुद्रपुर के पूर्व विधायक ठुकराल के करीबी बंटी कोली का निधन! सड़क हादसे में गई जान, युवा नेता की मौत से पसरा मातम

Sad: Bunty Koli, close to former Rudrapur MLA Thukral, passes away! Life lost in road accident, mourning spread due to death of youth leader

रुद्रपुर। रुद्रपुर से एक दुखद खबर सामने आई है। युवा नेता और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के करीबी बंटी कोली का सड़क हादसे में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से शहरभर में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि बंटी कोली अपने परिजनों के साथ उत्तर प्रदेश के शाहाबाद में किसी परिचित के वैवाहिक समारोह में गए थे। तभी वह सड़क हादसे की चपेट में आ गए। उनके निधन पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, संजय ठुकराल समेत तमाम राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों ने शोक जताया है। बता दें कि बंटी कोली रंपुरा से पार्षदी का चुनाव भी लड़ चुके थे और काफी मिलनसार और मृदभाषी थे। उनके निधन से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।