रुद्रपुरः भाजपा पार्षद प्रत्याशी के समर्थक पर धमकाने व पोस्टर फाड़ने के लगे आरोप, लोगों में दिखा आक्रोश
उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर आगामी 23 जनवरी को वोटिंग होनी है। जबकि 25 जनवरी रिजल्ट जारी किया जाएगा। ऐसे में प्रत्याशी पूरे दमखम से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। इसी बीच रुद्रपुर नगर निगम के ट्रांजिट कैम्प (शिवनगर) क्षेत्र में एक भाजपा पार्षद प्रत्याशी के समर्थक पर देर रात शराब पीकर लोगों को वोट के लिए डराने-धमकाने का आरोप लगा हैं। जिससे अब भाजपा पार्षद प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप के दौर के साथ ही बैनर व पोस्टर फाड़ने की घटनाएं भी सामने लगी है। इसके लिए राजनीतिक दलों द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। जिससे राजनीतिक तनाव भी देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार बीते देर रात शिवनगर क्षेत्र वार्ड नंबर 8 में भाजपा प्रत्याशी के समर्थक पर लोगों ने वोट के लिए धमकाने और गाली-गलौच करने के आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं लोगों का कहना है देर रात भाजपा प्रत्याशी के समर्थक जबरन उनके घरों में घुसकर लोगों को खींचकर उनसे मारपीट करने लगे। यही नहीं आरोप है कि उक्त लोगों ने भाजपा प्रत्याशी को वोट नहीं देने पर देख लेने की धमकी भी दी। इस दौरान लोगों ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों पर निर्दलीय प्रत्याशी के पोस्टर भी फाड़ने के आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं लोगों ने एक अन्य प्रत्याशी पर सुबह से शाम तक शराब पिलाकर अपने पक्ष में माहौल बनाने के आरोप भी लगाए हैं। देर रात इस मामले में निर्दलीय प्रत्याशी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी अपने पोस्टर फाड़ने के आरोप लगाए और इस तरह राजनीति पर की निंदा की है।