Awaaz24x7-government

बयान पर बवालः डिप्टी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाएंगी और हम धर्म बचायेंगे! कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का विवादित बयान, भाजपा ने कहा- छिछोरा

Ruckus over the statement: Deputy CM's wife will make a reel on Instagram and we will save religion! Controversial statement of Congress leader Kanhaiya Kumar, BJP said- Chhichora

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार चल रहा है। इस दौरान राजनीतिक दल अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं। इस बीच कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी पर विवादित टिप्पणी कर दी। इसके बाद भाजपा ने भी उन पर निशाना साधा और उन्हें छिछोरा करार दे दिया। कन्हैया कुमार ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि डिप्टी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाएंगी और हम धर्म बचाएंगे, ऐसा नहीं होगा। कन्हैया कुमार के बयान पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आखिर ऐसी सोच से कब आजादी मिलेगी? उन्होंने कहा कि छिछोरे लोगों से कांग्रेस आजादी कब पाएगी? ऐसे व्यक्ति ने महाराष्ट्र की बेटी के लिए अपमानजनक टिप्पणी की है, जो आतंकियों और नक्सलियों का समर्थन करता है। नागपुर में कांग्रेस उम्मीदवार के प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार ने कहा कि अगर ये धर्म युद्ध है और धर्म को बचाने का सवाल है तो जो नेता आपके सामने धर्म बचाने का भाषण देता है, उससे एक सवाल पूछिए कि आपका बेटा और बेटी भी हमारे साथ चलेंगे ना। ऐसा तो नहीं कि धर्म को बचाने की जिम्मेदारी हमारी और कैंब्रिज-ऑक्सफोर्ड में पढ़ने की जिम्मेदारी नेताओं के बच्चों की। धर्म बचाना है तो सब मिलकर बचाएंगे। ऐसा तो नहीं होगा कि हम धर्म बचाएंगे और डिप्टी सीएम साहब की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाएंगी। बता दें कि एक हफ्ते पहले देवेंद्र फडणवीस ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि विपक्ष ने वोट जिहाद छेड़ दिया है और हमें धर्मयुद्ध करना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें तैयार रहना होगा। इसी का जवाब कन्हैया कुमार दे रहे थे। इससे पहले शिवसेना उद्धव गुट के नेता ने शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी के खिलाफ विवादित बयान दिया था। शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने शाइना एनसी को इंपोर्टेड माल कह दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांग ली थी और कहा था कि इसे गलत तरीके से प्रचारित किया गया।