सियासतः ‘आप’ छोड़ ‘भाजपा’ के हुए कैलाश गहलोत! हेडक्वार्टर में आधिकारिक रूप से ली सदस्यता, बोले- ED-CBI के दबाव में नहीं बदली है पार्टी
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के दूसरे दिन यानि आज सोमवार को कैलाश गहलोत ने भाजपा का दामन थाम लिया हे। उन्होंने बीजेपी हेडक्वार्टर में आधिकारिक रूप से बीजेपी की सदस्यता ली। इस दौरान कैलाश गहलोत ने बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर, दुष्यंत गौतम और हर्ष मल्होत्रा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली। बीजेपी में शामिल होने के बाद गहलोत ने कहा कि आम आदमी पार्टी छोड़ना आसान नहीं था। यह फैसला मैंने एक रात में नहीं लिया। गहलोत ने कहा कि जो लोग ये नैरेटिव बना रहे हैं कि मैंने किसी के दबाव में आकर यह फैसला लिया है तो यह गलत है। मैंने आज तक किसी के भी दबाव में कोई काम नहीं किया। 2015 से मेरे राजनीतिक जीवन में मैंने कभी किसी के दबाव में कुछ काम नहीं किया, ये गलतफहमी है। कैलाश गहलोत ने कहा कि ये जो नैरेटिव बनाया जा रहा है कि मैंने ईडी या सीबीआई के दबाव में आम आदमी पार्टी छोड़ी है तो ये गलत है। मैं पेशे से वकील हूं। मैं वकालत छोड़कर आम आदमी पार्टी से जुड़ा था क्योंकि हमें एक पार्टी में एक व्यक्ति में उम्मीद नजर आई थी। मेरा मकसद सिर्फ लोगों की सेवा करना था। बता दें कि कैलाश गहलोत ने एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था। इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक ने गहलोत के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कहा है कि यह उनकी मर्जी है, वह जहां भी जाएं।