फरीदाबाद के अनंगपुर गांव में तोड़फोड़ मामले में सियासत तेज! कृष्णपाल गुर्जर ने की सीएम से मुलाकात

गुरुग्राम: फरीदाबाद के अनंगपुर गांव में हुए तोड़फोड़ मामले में राजनीति तेज हो गई है। सोमवार को हुई महापंचायत को बीजेपी नेताओं ने भाजपा विरोधी लोगों का जमावड़ा बताया। वहीं इस मामले को लेकर आज केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ विधायकों और ग्रामीणों ने सीएम सैनी से मुलाकात की। सीएम से मुलाकात के बाद मंत्री गुर्जर ने कहा कि अनंगपुर गांव के लोगों को न्याय दिलाने के लिए हमने आज सीएम से मुलाकात की है। कांग्रेस ने अनंगपुर गांव के लोगों के साथ पाप किया है। सुप्रीम कोर्ट ने भी अपना निर्णय दे दिया है, लेकिन हम ग्रामीणों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। कृष्णपाल गुर्जर ने आगे कहा, "भाजपा सरकार घर देने का काम करती है। न कि तोड़ने का। अनंगपुर गांव में जब फॉरेस्ट एरिया को बढ़ाया गया था, तब कांग्रेस की सरकार थी। अब भाजपा सरकार अनंगपुर के लोगों के साथ नाइंसाफी नहीं होने देगी। पिछले दिनों हुई महापंचायत भाजपा विरोधी लोगों का जमावड़ा था, न कि महापंचायत.अनंगपुर में राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम किया जा रहा है।
वहीं, अनंगपुर गांव के रहने वाले भाजपा नेता करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि पिछले दिनों हुई पंचायत के लिए हमें निमंत्रण दिया गया था। पंचायत से पहले हमने समिति को आश्वासन दिया था, लेकिन उसके बावजूद पंचायत की गई। इसलिए मैं उस पंचायत में शामिल नहीं हुआ। आज हमने सीएम से मुलाकात की है. जल्द ही इस मसले का हल निकाला जाएगा। इसके अलावा वार्ड नंबर 21 से पार्षद वीरेंद्र भड़ाना ने भी कहा कि पंचायत में भाजपा विरोधी लोग शामिल थे. हमने सीएम से मुलाकात की है। जल्द ही इसका हल निकाला जाएगा। हम ग्रामीणों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अरावली की पहाड़ियों में बने अवैध फार्म हाउस और मकानों पर नगर निगम और वन विभाग की बुलडोजर कार्रवाई चल रही है। इस दौरान कई मकान और फार्म हाउस तोड़े गए। इसी कड़ी में वन विभाग में अनंगपुर गांव में भी तोड़फोड़ की गई। समालखा से बीजेपी विधायक मनमोहन भड़ाना का भी फार्म हाउस तोड़ा गया। मनमोहन भड़ाना के पिता पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना का भी मकान तोड़ा गया है। इसके अलावा कई दिग्गजों के फार्म हाउस तोड़े गए। इसी कड़ी में अनंगपुर गांव में भी तोड़फोड़ की गई। इसके विरोध में अनंगपुर गांव के लोग केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आवास पर पहुंचे थे। कृष्णपाल गुर्जर ने आश्वासन दिया था कि जेसीबी गांव के अंदर नहीं घुसेगी और न ही तोड़फोड़ होगी। इसके बावजूद वन विभाग और नगर निगम ने बुलडोजर कार्रवाई की थी। इसके विरोध में फरीदाबाद में अनंगपुर गांव में सोमवार को महापंचायत का आयोजन किया गया था। इस महापंचायत में देश के अलग-अलग हिस्सों से 36 बिरादरी के लोग पहुंचे थे। दिग्गज नेता, समाजसेवी सदस्यों समेत कई राज्यों के लोग शामिल हुए थे। इस महापंचायत में हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी पहुंचे। वहीं, बीजेपी का आरोप है कि ये महापंचायत बीजेपी विरोधी था। साथ ही भाजपा ने ग्रामीणों को जल्द न्याय दिलानें का आश्वासन दिया है।