चुनाव नतीजे आने से पहले दिल्ली में गरमाई सियासत! 15 करोड़ के ऑफर का मामला, जांच करने पहुंची एसीबी की टीम
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले सियासत गरमा गई है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के नेता उनके उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपये देने का ऑफर दे रहे हैं। अब इसी मामले में एलजी वीके सक्सेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के आवास पर एसीबी की टीम भेजी गई है। खबरों के मुताबिक सांसद संजय सिंह के बयान एसीबी दफ़्तर में दर्ज किए जा रहे हैं। सांसद की लीगल टीम उनके साथ में है। बता दें कि आप नेता मुकेश अहलावत ने सोशल मीडिया पर एक नंबर जारी कर दावा किया था कि उन्हें लगातार इस फोन नंबर से कॉल आया और पैसों की पेशकश भी हुई। वहीं आरोप के बाद ही आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर एक बड़ी बैठक बुलाई। बैठक में सभी 70 उम्मीदवारों को बुलाया गया था।