पौड़ी पुलिस को मिली बड़ी सफलता! फर्जी चिटफंड कम्पनी बनाकर डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला कम्पनी संचालक गिरफ्तार, एसएसपी ने किया खुलासा

Pauri Police got big success! Company director who committed fraud of Rs 1.5 crore by creating fake chit fund company arrested, SSP revealed

श्रीनगर गढ़वाल। पौड़ी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने फर्जी चिटफंड कंपनी बनाकर 1 करोड़ 50 लाख की धोखाधड़ी करने वाले कंपनी संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक विगत 19 जनवरी 2024 डैम कॉलोनी श्रीनगर निवासी तेजपाल सिंह ने कोतवाली शिकायती पत्र देकर बताया कि प्रदीप कुमार, बृज मोहन, कुलदीप कुमार, गोविन्द प्रसाद और मनोज सिंह द्वारा गुरुद्वारा रोड़ श्रीनगर में फर्जी चिटफंड कम्पनी ‘अतंरिक्षा किसान मित्रा प्रोड्यूसर लिमिटेड कम्पनी’ खोलकर उसमें निवेश कर लोगों की जमा धनराशि पर अधिक ब्याज का प्रलोभन देकर रूपये 1.5 करोड़ की धोखाधड़ी की है। मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पड़ताल के बाद पुलिस ने विगत 22 मार्च 2024 को आरोपी बृज मोहन, कुलदीप कुमार, मनोज सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जबकि आरोपी गोविन्द प्रसाद की मृत्यु हो गयी। इसके बाद कंपनी का मुख्य संचालक प्रदीप कुमार लगातार फरार चल रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी लोकेश्वर सिंह आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए थे। जिसमें पूर्व में 3 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका था व फरार चल रहे मुख्य आरोपी प्रदीप कुमार की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। इस दौरान शातिर अपराधी प्रदीप कुमार लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। इसके बाद एसएसपी द्वारा उसपर 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज करते हुए अब उसे मंगलौर, हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है।