Awaaz24x7-government

पेरिस ओलंपिकः विनेश फोगाट ने आखिरी मोमेंट में पलटी बाजी! तोक्यो ओलंपिक की चैंपियन को फिल्मी अंदाज में दी पटकनी, क्वाटर फाइनल में मारी एंट्री

Paris Olympics: Vinesh Phogat turned the tables at the last moment! Tokyo Olympics champion defeated in filmy style, entered in quarter finals

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए आज का दिन खास बन गया। महिलाओं की 50 किलोग्राम भारवर्ग के फ्रीस्टाइल रेसलिंग इवेंट में भारत की शान कही जाने वाली विनेश फोगाट ने जापान की सुसाकी यू को हराते हुए दमदार आगाज किया है। जापानी पहलवान तोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडल विनर थी। बाउट में उसने पहला पॉइंट भी लिया, लेकिन आखिरी मोमेंट पर विनेश फोगाट ने 'दंगल' की तरह फिल्मी अंदाज में पटकनी देते हुए बाजी अपने नाम कर ली। उन्होंने पहले दो पॉइंट लिए, जबकि इसके बाद एक और पॉइंट मिला। इस तरह उन्होंने 3-1 से यह बाउट जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। विनेश फोगाट के लिए यह बाउट मुश्किल मानी जा रही थी, क्योंकि विनेश फोगाट ने कमाल करते हुए भारत की एक और मेडल की उम्मीद को कायम रखा है। फोगाट फैमिली की बिटिया को फाइटर माना जाता है। उन्होंने पिछले दो साल में तमाम उतार-चढ़ाव देखे हैं। लंबे समय तक रेसलिंग फेडरेशन के प्रमुख रहे बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इसी वजह से बृजभूषण शरण सिंह को अपना पद भी गंवाना पड़ा। इस बीच उन्होंने तमाम बैरियर को पार करते हुए पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। उन्होंने पहले दौर में शानदार जीत दर्ज करते हुए कमाल कर दिया है। हरियाणा में उनके घर लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे होंगे। बिटिया ने पेरिस में कमाल किया है और तोक्यो की निराशा को पीछे छोड़ दिया है। यहां से वह गोल्ड मेडल की दावेदार बन गई हैं। अगर ऐसा होता है तो वह इतिहास रच देंगी। महिलाओं की रेसलिंग में अभी तक सिर्फ साक्षी मलिक ही ब्रॉन्ज मेडल जीत सकी हैं।